Best EV Scooter in India Under 1lakh , Ola s1 Air Delivery Date ,,भारत मैं सब से बेहतर इलैक्ट्रिक स्कूटर

अग्रवाल और अंकित भाती ने की। ola cabs टैक्सी भी भावेश और अंकित की ही देन है, Ola इलैक्ट्रिक 2 पहिया वाहन निर्माता कंपनी है । इन कि तरफ़ से स्कूटर है OLA S1 ,OLA S1 PRO पहले ही बाजार में मौजूद हैं अब उनका नया स्कूटर बाजार में आने वाला है, ola s1 air स्कूटर के मॉडल का नाम है ।

 अब ola s1 air नाम में जो air है वो दर्शाता है, कि वो खरीदार की जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।

OLA S1 AIR IMAGES 

अग्रवाल और अंकित भाती ने की। ola cabs टैक्सी भी भावेश और अंकित की ही देन है, Ola इलैक्ट्रिक 2 पहिया वाहन निर्माता कंपनी है । इन कि तरफ़ से स्कूटर है OLA S1 ,OLA S1 PRO पहले ही बाजार में मौजूद हैं अब उनका नया स्कूटर बाजार में आने वाला है, ola s1 air स्कूटर के मॉडल का नाम है ।


OLA S1 AIR PRICE ?

ola S1 Air कि क़ीमत 85000₹ है (एक्स –शोरूम )

  इस की टॉप स्पीड 85km/h हैं।

OLA S1 AIR RANGE, MOTOR AND BATTERY 

एक बार बैटरी चार्ज होने पर 165 km( IDC CERTIFIED RANGE) कि दूरी तय कर सकता है 

S1 air मैं मोटर हब मोटर उपयोग कि गई है वो 4.5kw तक का पॉवर पैदा कर सकती है।

Ola s1 air अगले पहिए के दोनो तरफ स्कॉकअप आतें हैं ( twin fork suspension)

S1 air में पैर रखने की जगह पूरी तरह समतल है, जो सामान रखने मैं भी उपयोग सरलता से कर सकतें हैं।(FLAT FOOTBOARD)

OLA S1 AIR APP AND OTHER FEATURES 




S1 air में 34 liter की डिकी हैं, जिसमें 2 हेलमेट रख सकते हैं।


S1 air में डिजीटल टच स्क्रीन मिलती है जो ब्लूटूथ के ज़रिए संचालित होती हैं। जिसमें GPS NAVIGATION भी उपलब्ध है 

S1 air को चला ते समय गाने भी सुन सकते हैं और मोबाइल पर बात भी कर सकतें हैं 

मोबाइल पर कॉल आने पर स्क्रीन पर ही सारी जान करी मिल जाती हैं ,


Ola कि app के ज़रिए s1 air को लॉक या अनलॉक किया जा सकता है।

OLa cOLOUR OPTIA S1 AIR options 

Ola S1 air पांच रंगो में उपलब्ध है

Ola s1 air की एडवांस बुकिंग शुरू जारी है

book ola s1 air

Ola s1 air जुलाई 2023 तक डिलीवरी मिलना प्रारम्भ हो सकती हैं ।

23 may 2023 simpal one ev

Ola के स्कूटर को बैंक लोन के ज़रिए भी ख़रीद सकते हैं ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें