Electric scooter ki dekh rekh kese kare? how to maintain electric scooter?

Electric scooter ki dekh rekh kese kare? how to maintain electric scooter? 

बड़ते वायु प्रदूषण और बड़ती पैट्रोल की कीमतों से परेशान उपभोगता इलैक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ आकर्षित हो रहा हैं।

आज का दौर EV यानी इलैक्ट्रिक गाड़ी का दौर है। 

हर उपभोग्ता अपनी अपनी जरूरत, और अपनी पसंद के अनुसार इलैक्ट्रिक वाहन (EV) ख़रीद रहा हैं। 

EV गाड़ी हमारे लिए नई है और इस लिए यह जरूरी होजाता की हम EV स्कूटर और बाइक की देख रेख करने का सही तरीका जाने और समझे।

best electric scooter under 1 lakh


० EV स्कूटर कि बैटरी कि लाइफ कैसे बड़ाई जाए।



जब भी हम EV स्कूटर उपयोग करतें हैं उस समय उसकी मोटर और बैटरी गरम होती है, और जब हम देखते हैं कि बैटरी की चार्जिंग कम हो गई है हम घर या कार्यालय पहुंच कर, तुरंत ही ev स्कूटर को चार्जिंग पर रख देते है, जो को गलत है। 

 EV स्कूटर को चार्जिंग से पहले कम से कम 5से7 मिनिट स्विच ऑफ कर–कर रखे उसके बाद ev स्कूटर को चार्जिंग पर रखे।

More about simple one electric scooter Click here

 EV SCOOTER KO KAB OR KITNA CHARGE KARNA CHAHIYE?
 ० EV को कब और कितना चार्जिंग करे।

   Ev स्कूटर या बाइक को 100% तभी  चार्ज करे जब आप को लम्बी दूरी तय करना हो

 अगर आप को लम्बी दूरी तय नहीं करना हो 

 तब ev स्कूटर को 80% से 85%  से ज्यादा चार्ज नहीं करे।

  चार्जिंग से हटाने के बाद गाडी को तुरन्त उपयोग में ना ले,चार्जिंग के समय बैटरी गरम होती है, 5से7 मिनिट स्विच ऑफ कर–कर रखे उसके बाद ev स्कूटर को उपयुग में ले।

  Electric scooter ki dekh rekh kese kare?

० कई ev स्कूटर में  हब मोटर  का उपयोग होता हैं जो की गाडी के पिछले पहिए पर लगी होती है, इस लिए गाडी के पहियों मे हवा का भी  ध्यान रखे। 

अगर गाडी के पहियों में हवा सही होगी तब मोटर पर न अधिक भार पड़ेगा और न मोटर को बैटरी से अधिक ऊर्जा लेनी होगी।

टिप्पणियाँ